|| माँगा है मैंने मात से वरदान एक ही तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी ज़िस पार मैया का हाथ था वो पार होगया जो भी शरण में आगया उद्धार हो गया,जिसको भरोसा मात पर डूबा कभी नही माँगा है मैंने मात से वरदान एक ही कोई समझ सका नही माया बड़ी अजीब जिसने मैया को पलिया है वो खुशनसीब जिसकी तो मर्ज़ी के बिना पत्ता हिले नही माँगा है मैंने मात से वरदान एक ही झुनझुनु वाली मात से रिश्ता बना लिए मिलता रहेगा आपको जो कुछ भी चाहिए ऐसा करिश्मा होगा जो पेहले हुआ नही कहते है लोग जिंदगी किस्मत कि बात है किस्मत बनाना भी मगर मैया के हाथ है भक्तो करो यकीन अब ज्यादा समय नही माँगा है मैंने मात से वरदान एक ही तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी ||
प्रेम से बोलो जय दादी क़ी, सारे बोलो जय दादी क़ी !!!!!!!
प्रेम से बोलो जय दादी क़ी, सारे बोलो जय दादी क़ी !!!!!!!
No comments:
Post a Comment